लखीसराय, मई 22 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। डॉ. अंबेडकर समग्र विकास के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए बुधवार को किरणपुर पंचायत के हैबतगंज समेत अन्य 11 पंचायतों के महादलित टोलों में विकास शिविर लगाया गया। कबादपुर, खाबा राजपुर, मदनपुर, अलीनगर, मोहम्मदपुर, रामपुर, सलेमपुर पूर्वी, ताजपुर, लोशघानी, श्रीकिसुन, टोरलपुर और उरैन के महादलित टोलों में भी शिविर लगाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने हैबतगंज समेत कई विकास शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने वंचित लाभुकों को राशन कार्ड,वृद्धजन पेंशन योजना, जॉब कार्ड, आवास योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि से संबंधित आवेदन पत्र लेने को कहा। इसके अलावा पेयजल, नल जल, संपर्क सड़क आदि के बारे में भी आवेदन पत्र जमा करने को कहा। कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, विकास मित्र,आशा कार्यकर्ता आदि ...