जमशेदपुर, सितम्बर 6 -- रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट और भारती मध्य विद्यालय, कदमा (साउथ इंडियन एसोसिएशन राम पदुका आश्रमम की इकाई) के बीच विद्यालय को "हैप्पी स्कूल" के रूप में विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।"हैप्पी स्कूल" परियोजना का उद्देश्य विद्यालय के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना, सुविधाओं को बेहतर बनाना तथा बच्चों के लिए एक सुरक्षित, प्रेरणादायक और आनंदमय शिक्षण वातावरण तैयार करना है, जिससे उनका शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास हो सके। यह रोटरी की एक वैश्विक पहल है, जिससे विश्वभर में हजारों विद्यालय लाभान्वित हो चुके हैं। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने इससे पहले ईस्ट बंगाल कॉलोनी, मुर्गागुट्टू, चिमटी पहाड़िया जैसे क्षेत्रों में भी इस परियोजना को सफलतापूर्वक लागू किया है। अध्यक्ष रोटेरियन अशोक झा के नेतृत्व में ...