भागलपुर, मई 23 -- भागलपुर। हैप्पी वैली स्कूल में 19 से 21 मई तक आयोजित तीन दिवसीय ग्रीष्म शिविर (समर कैंप) का समापन हो गया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामाजिक कौशल, टीम वर्क और समस्या सुलझाने की क्षमता विकसित करना था। शिविर में क्रिकेट, वुशू, थाई बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, खो-खो, संगीत, नृत्य, ड्राइंग, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी गतिविधियों के साथ-साथ रूप विहार (महाराजा) स्थित स्विमिंग पुल भी बच्चों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा। कक्षा पांचवीं से सातवीं तक के बच्चों ने पढ़ाई से हटकर अपनी रुचि के अनुसार खेलकूद और कलात्मक गतिविधियों में हुनर तराशा। समापन समारोह में बच्चों ने योग, पेंटिंग और आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाकर सभी को प्रभावित किया। प्रिंसिपल विवेक चटर्जी ने बताया कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान...