नई दिल्ली, जून 30 -- भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीते कल यानी 29 जून को पूरा एक साल हो गया है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय खिलाड़ियों ने केक काट इसका जश्न मनाया। इस दौरान ऋषभ पंत ने टीम के हरफनमौला रवींद्र जडेजा को ट्रोल किया। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली थी। जडेजा के साथ-साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। कोहली और रोहित तो टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं, जिस वजह से वह इंग्लैंड दौरे पर नहीं है। जडेजा वहां मौजूद थे तो पंत ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। हालांकि जडेजा ने कहा कि वह अभी एक फॉर्मेट से रिटायर हुए हैं। यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद वह.रोहित ने किया द्रविड़ के साथ बातचीत का खुलासा बीसीसी...