बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- शिकारपुर। नगर के हैप्पी ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में शहीद दिवस के अवसर पर धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर को ससम्मान श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। गुरु तेग बहादुर के चित्र पर उपप्रधानाचार्य अरुण कौशिक एवं कार्यक्रम निदेशक अमन सैफी द्वारा, समस्त स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर फ़ातिमा इक़बाल और अमित द्वारा प्रेरणादायक भाषण दिए गए, जिनमें गुरु तेग बहादुर के साहस, त्याग एवं एकता के महान मूल्यों को उजागर किया गया। पूरा विद्यालय परिवार इस कार्यक्रम में श्रद्धा और देशभक्ति की भावना के साथ सम्मिलित हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...