धनबाद, जुलाई 18 -- धनबाद। हैप्पी चाइल्ड नर्सरी स्कूल में मानसून डे का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। बच्चे रंग-बिरंगे मशरूम, छाता, बादल, मेढ़क, पानी की बूंदें, मछली, इंद्रधनुष, जलपरी आदि के कट आउट पहनकर आए। उपप्रधानाचार्य ने बच्चों को मॉनसून के महत्व के बारे में बताया। साथ ही बताया कि मॉनसून के आगमन पर हमें इंद्रधनुष, बादल आसमान में दिखायी देता है जो बहुत अद्भुद होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...