धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता हैप्पी चाइल्ड नर्सरी स्कूल में रविवार को मदर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक विकास से जुड़ी चर्चा और माताओं की सहभागिता को बढ़ावा देना था। सभी माताओं का स्वागत तिलक लगाकर और बुके भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना से की। शिक्षिकाओं और माताओं ने गुरु वंदना और प्रार्थना गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने अपने स्वागत भाषण में मां की भूमिका और बच्चों के जीवन में उनकी जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। परिचय सत्र के दौरान सभी माताओं ने अपना परिचय देते हुए बच्चों के शैक्षणिक और व्यवहारिक सुधार पर अपने विचार साझा किए। इस पहल के लिए स्कूल प्रबंधन व शिक्षिकाओं को धन्यवाद ...