धनबाद, फरवरी 10 -- धनबाद। मैं हूं पहाड़ों वाली... बरसेला रिमझिम बदरिया, धितं धितं बोले, छोटी-छोटी गैया, रोली-पोली रोली-पोली समेत अन्य गीत व गाने पर नन्हे-मुन्हे ने नृत्य कर अभिभावक व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौका था हैप्पी चाइल्ड नर्सरी में 43वें वार्षिकोत्सव के आयोजन का। रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल व एसजेएएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सीएमडी गणेश प्रसाद सिंह व प्रधानाचार्य गीता सिंह ने उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने स्कूली बच्चों की सराहना की। गीता सिंह ने बच्चों को बधाई दी। उप प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...