मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरनगर के पचेंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल में द आर्ट ऑफ लिविंग शाखा के तत्वावधान में तीन दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक डा. नीलम राय पत्नी एसएसपी संजय कुमार वर्मा, ,निवेदिता पत्नी एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे, स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल, प्रधानाचार्य अनघ सिंघल, अतुल कुमार बालियान, डा. राजीव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती श्री श्री रविशंकर की वंदना के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत योग, ध्यान, सुदर्शन प्रक्रियाओं के माध्यम से जीवन जीने की कला का व्यवहारिक ज्ञान सिखाया गया। रोग मुक्त शरीर, तनाव मुक्त मन, कंपन मुक्त श्वास, हिंसा व नशा मुक्त समाज के साथ-साथ ही भोजन लेने के तरीको की जानकारी दी गई। प्रशक्षिक नीलम राय ने कहा कि आर्ट आफॅ लिविंग के संस्थापक रवि शंकर महा...