मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस पर पार्टी कार्यालय में जिला और महानगर की बैठक में तैयारी पर चर्चा की गई। 11 सितंबर से मंडलों में कार्यशाला होगी। क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा व जिला प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि इस दौरान रक्तदान शिविर, प्रबुद्ध जनों से संवाद, स्वच्छता अभियान समेत कई अभियान चलेंगे। इस दौरान त्रिस्तरीय चुनाव, एवं शिक्षक स्नातक चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। रहे। महानगर में अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने की। क्षेत्रीय महामंत्री ने बताया कि कार्यकम 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेंगे। 11 से 13 सितंबर तक मंडलों में कार्यशाला होंगी। 17 व 18 को युवा मोर्चा रक्तदान शिविर लगाएगा। बूथ पर स्वच्छता अभियान चलेगा 1...