पीलीभीत, जून 19 -- मखदूम क्रिकेट ग्राउंड न्यूरिया में आयोजित न्यूरिया प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में हमजा हैदर क्रिकेट क्लब न्यूरिया ने उत्तराखंड की बग्गा 54 को 24 रनों से हरा दिया। विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई। हमजा हैदर क्रिकेट क्लब के कप्तान जुनैद की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी कर14 ओवरों में 172 रन बनाए। इसमें मोनू ने मात्र 28 गेंदों में 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जवाब में बग्गा 54 की टीम 148 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए आशिक अली ने 32 और जुनैद शिवली ने 28 रन बनाए। गेंदबाज़ी में गौरव ने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। मोनू को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज और रवि को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का पुरस्कार मिला। फाइनल मैच के समापन पर मुख्य अतिथि समाजसेवी मौलाना अब्दुल ह...