लखनऊ, सितम्बर 17 -- रामलीला मैदान के पास वीर नामक सात साल के बच्चे के हैदर कैनाल नाले में बहने के मामले में फिर सरकारी विभागों की लापरवाही उजागर हुई है। जहां पर हादसा हुआ है, वहां पर सुरक्षा के लिए रेलिंग नहीं लगी है। इसके कारण बच्चा पास में खेलते समय नाले में गिरकर बह गया। घटना के बाद यहां के लोगों में काफी आक्रोश रहा। घोड़ा अस्पताल के सामने लोगों ने काफी हंगामा किया। सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन तलाश शुरू हो जाने से हट गए। जिस हैदर कैनाल नाले में बच्चा बहा है, वह करीब 70 मीटर चौड़ा है। देवपुर पारा से लेकर 1090 चौराहे तक जाता है। इसकी लंबाई करीब 24 किमी है। सदर से लेकर योजना भवन तक उस पर बसपा सरकार में एलिवेटेड रोड भी बनी और नीचे नाला बहता है। उसी के पास रामलीला मैदान है, जहां पर अवैध रूप से कूड़ा बीनने वाले रहते हैं। उन्हीं में से न...