लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता कालीदास चौराहे से डीजीपी आवास के बीच हैदर कैनाल के किनारे ग्रीन वैली बनेगी। यहां देसी प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। टहलने के लिए दोनों तरफ पाथ-वे बनेगा। साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए कैफेटेरिया व इंटरटेन्मेंट जोन विकसित किया जाएगा। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को जोन-6 में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए इसके निर्देश दिए। कालीदास चौराहे से डीजीपी आवास के मध्य 950 मीटर लंबाई में हैदर कैनाल का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। यह कार्य करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इसमें आरसीसी नाले का निर्माण, स्लोप पर स्टोन पिचिंग का कार्य, सुरक्षा के दृष्टिगत रेलिंग और नाले के दोनों तरफ पाथ-वे का निर्माण हो रहा है। भविष्य में यह जगह लोगों के मनोरंजन केन्द्र के रूप में विक...