बरेली, जून 23 -- बकरीद वाले दिन गांधी उद्यान में मजहब के आधार पर उत्पीड़न का मामला मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र समेत चार आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। हैदरी दल पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। अब इससे जुड़े दो अन्य सदस्यों को पुलिस ने चिह्नित किया है, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। साथ ही फरार चल रहे मुफ्ती खालिद समेत दो आरोपियों के गैर जमानती वारंट जारी कराने की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है। बता दें कि सात जून को बकरीद वाले दिन हैदरी दल से जुड़े लोगों ने गांधी उद्यान में समुदाय विशेष की युवतियों से अभद्रता की थी। बुर्का पहनकर गैर समुदाय के युवकों के साथ बैठी मिली इन युवतियों से हैदरी दल से जुड़े युवकों ने नाम, पता व धर्म पूछकर अपमानित किया। फिर उनके वीडियो बनाकर sufian_08 नाम से बनी हैदरी दल व इस्लामिक स्क...