बरेली, जनवरी 17 -- कोतवाली पुलिस ने हैदरी दल के सोशल मीडिया अकाउंट संचालित करने वाले मुख्य हैंडलर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वह झारखंड का रहने वाला है और दिल्ली में रहकर मोमोज बनाने के काम के साथ ही सोशल मीडिया के जरिये समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहा था। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि जून 2025 में यह प्रकरण सामने आने के बाद हैदरी दल के नाम से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट बंद करा दिए गए थ। मगर कुछ समय बाद ये अकाउंट दोबारा सक्रिय होकर फेक न्यूज के जरिये समाज में माहौल बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने का काम करने लगे। जांच में झारखंड में जिला गिरीडीह थाना जमुआ के गांव चंपादाह निवासी मो. मजहर अंसारी का नाम सामने आया। शुक्रवार को उसे रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। चार दिसंबर 2025 से वह दिल्ली के बेगमपुर में झारखंड के जमाल...