गाज़ियाबाद, मई 28 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद में बुधवार को दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमित महिला की ट्रेवल हिस्ट्री बताई जा रही। संक्रमित पुरुष फेफड़े की बीमारी का निजी अस्पताल में इलाज करा रहे। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि वसुंधरा निवासी 38 वर्षीय महिला 25 मई को हैदराबाद से लौटी हैं। उन्हें बुखार, खांसी और जुकाम था। चिकित्सीय सलाह पर निजी लैब से जांच कराई तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वह होम आइसोलेशन में हैं। उनके पति स्वस्थ हैं। कला एंक्लेव निवासी 54 वर्षीय बुजुर्ग छह माह से फेफड़ों की बीमारी पीड़ित हैं। वह कैलाश अस्पताल नोएडा में भर्ती हैं। जहां जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले। परिवार के सात लोग स्वस्थ हैं। गाजियाबाद में कुल 15 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 13 होम आइसोलेशन और दो मरीज निजी अस्पताल में भर्त...