मऊ, सितम्बर 23 -- घोसी(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम सभा सद्दोपुर बासुदेवपुर के जुरेन्दा मौजा निवासी मजदूर की शनिवार को हैदराबाद में साईट से उतरते समय नीचे गिर जाने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की रात शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मृतक के परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल हो गया। घोसी तहसील अन्तर्गत सद्दोपुर बासदेव पुर के जुरेन्दा गांव निवासी 60 वर्षीय राम नगीना की हैदराबाद में मौत हो गई। मृतक के भाई कमलेश ने बताया कि राम नगीना दो माह पहले हैदराबाद में परिवार की रोजी-रोटी के लिए कमाने के लिए गए थे और वह कंपनी में वायरिंग का कार्य करते थे। शनिवार की दोपहर काम करके लंच के लिए जाते समय चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े जिससे उनके सर में गंभीर चोट लगी। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत ...