गया, सितम्बर 29 -- हैदराबाद से दरभंगा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E537 को सोमवार की दोपहर अचानक गया एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह फ्लाइट करीब 2:20 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी। लेकिन, मौसम खराब रहने के कारण इसे निर्धारित समय से पहले ही 2:05 बजे गया एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। अचानक रूट बदलाव से विमान में सवार यात्रियों के साथ गया एयरपोर्ट पर अचानक हलचल मच गई। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। आसमान में अचानक मौसम बिगड़ने से दृश्यता बेहद कम हो गई थी, ऐसे में पायलट ने जोखिम न उठाते हुए गया एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया। लैंडिंग के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर सामान्य माहौल में ठहराया गया और उन्हें एयरलाइन की ओर से लगातार स्थिति की जानकारी दी जाती रही। तकनीकी जा...