पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पिछले कुछ समय से नशे की बड़ी खेप पकड़ने में पूर्णिया पुलिस अपने ही रिकार्ड को तोड़ रही है। परन्तु इसके बड़े कारोबारी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ट्रकों में ढोए जा रहे नशे के सामानों के मामले में पुलिस अब तक ट्रकों के चालकों एवं खलासी को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपाती रही है, जबकि इसके माफिया को तलाश पाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बनी हुई है। बड़े कारोबारियों को तलाश पाने में पूर्णिया पुलिस की अब तक की नाकामयाबी से हर कोई हैरत अंगेज है। लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि चुटकी में नशे की बड़ी खेप का पता लगाने वाली पुलिस के लिए इसके काराबारियों को ढूंढ पाने में विफल कैसे रह रही है। -: कई राज्यों से जुड़े हैं कारोबार के तार: -पूर्णिया होकर गुजरने वाले नशे के सामानों एवं इसके कारोबार के तार कई राज्...