हजारीबाग, अप्रैल 19 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि हजारीबाग टाउन और न्यू गिरिडीह जैसे स्टेशनों के लिए अच्छी खबर जल्द आ सकती है। झारखंड में रेल सेवा विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत झारखंड रेल यूजर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम परिचालन आधार राज से मुलाकात की। दानापुर रेल मंडल से खुलने वाली ट्रेनों के विस्तार और मार्ग परिवर्तन जैसे कई प्रमुख मुद्दों पर एक ज्ञापन सौपा। इस ज्ञापन में पटना चारपल्ली हैदराबाद विशेष ट्रेन को सप्ताह में 2 दिन हजारीबाग टाउन होकर चलने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त दानापुर राजगीर कोडरमा के मध्य चलने वाली ट्रेन को हजारीबाग टाउन में सप्ताह में चार दिन और न्यू गिरिडीह स्टेशन तक सप्ताह में तीन-तीन चलाने की मांग की गई। हैदराबाद ट्रेन को हजारीबाग टाउन होकर चलने के मांग पर त्वरित संज्ञान ले...