अमरोहा, नवम्बर 12 -- हसनपुर, संवाददाता। हैदराबाद-नागपुर मार्ग पर सड़क हादसे में अमरोहा व रामपुर जिले के निवासी दो ट्रक चालकों की मौत हो गई जबकि क्लीनर घायल हो गया। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाने का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला कंकर वाला कुआं निवासी फिरोज पुत्र शफीउल्ला दिल्ली की एक कंपनी में ट्रक चलाता था। उसके साथ मोहल्ला खानजादा निवासी आरिफ भी रहता था। परिजनों को मिली सूचना के मुताबिक रविवार रात दोनों ट्रक लेकर हैदराबाद जा रहे थे। उनके पीछे रामपुर निवासी चालक का ट्रक था। बताया जा रहा है कि हैदराबाद के नजदीक रामपुर निवासी चालक का ट्रक खराब हो गया। इसके ठीक आगे चल रहे फिरोज ने भी अपना ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर दिया। तीनों लोग खराब ट्रक को ठीक करने लगे कि इस दौरान पीछे से आए पत्...