उन्नाव, मई 3 -- बांगरमऊ। तेलंगाना के हैदराबाद शहर में वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार बांगरमऊ कोतवाली के सुरसेनी गांव निवासी गमला कारोबारी व बिहार राज्य के मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। कारोबारी का शव गांव लाए जाते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। कोतवाली क्षेत्र के सुरसेनी गांव निवासी शहनवाज (45) पुत्र रज़्ज़ाक तेलंगाना प्रदेश के हैदराबाद शहर में गमले का कारोबार करते थे। बुधवार को वह धंधे के सिलसिले में ही बिहार के एक मजदूर के साथ कहीं जा रहे थे। तभी तेज़ रफ़्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में सुरसेनी गांव निवासी गमला कारोबारी और मजदूर दोनों की मौत हो गई थी। वहां पुलिस से दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। शुक्रवार को परिजन शहनवाज का शव हवाई जहाज से लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे और लखनऊ से ...