आगरा, सितम्बर 1 -- तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जिमखाना फुटबॉल ग्राउंड में गत 30 और 31 अगस्त को हुई राष्ट्रीय अमेरिकन फुटबॉल चैम्पियनशिप 2025-26 में उत्तर प्रदेश की महिला टीम विजेता बनी है। जबकि प्रदेश की पुरुष टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कराने में कासगंज के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट योगदान रहा है। केए कालेज के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम राष्ट स्तर पर रोशन किया है। उत्तर प्रदेश अमेरिकन फुटबॉल संघ के सचिव डा. प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने बताया कि चैंपियनशिप में देशभर के करीब 20 राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश महिला अमेरिकन फुटबॉल टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र को हराया। इसके बाद फाइनल में भी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन को दोहराया और प्रतिद्वंद...