गढ़वा, नवम्बर 21 -- कांडी। हैदराबाद में ड्यूटी से अपना आवास आने के क्रम में संदेहास्पद स्थिति में मौत होने के बाद मृतक 38 वर्षीय संतोष कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पैतृक गांव आते ही कोहराम मच गया। मालूम हो कि थानांतर्गत पखनाहा गांव निवासी नंद किशोर सिंह के 38 वर्षीय पुत्र संतोष सिंह का हैदराबाद एक कंपनी में गार्ड का काम करता था। परिजन बताते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का पता चलेगा। उधर सूचना पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी विनय कुमार मिश्रा, पूर्व मुखिया प्रत्याशी दुर्गावती देवी के प्रतिनिधि सत्येंद्र पाल, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, बलियारी पंचायत के मुखिया पुरूषोतम कुमार रवि मौके पर पहुंच शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...