समस्तीपुर, अक्टूबर 29 -- विभूतिपुर। तीन वर्ष पूर्व मजदूरी करने हैदराबाद गए विभूतिपुर के एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक विभूतिपुर पूरब पंचायत के खदियाही वार्ड 4 निवासी राम खेलावन महतो का करीब पुत्र अरुण कुमार (25) बताया गया है। सूचना मिलने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घटना गत 25 अक्टूबर को हैदराबाद के डंडीगल पुलिस स्टेशन सेक्टर दो अंतर्गत चर्च गागिलपुर गांव में हुई है। परिवार वालों के मुताबिक मृतक मजदूर अरुण जीविकोपार्जन के लिये करीब 7 वर्षों से हैदराबाद में एक प्लाईवुड की दुकान में प्लाई लोड अनलोड करने का काम करता था। वह तीन वर्षों से अपने घर नहीं लौटा था। घटना की रात्रि करीब 9 बजे दुकान मालिक ने अरुण के पिता राम खेलावन महतो को फोन पर बताया कि प्लाई गिरने से अरुण कुमार जख्मी हो गए हैं और उन्हें अस्प...