हैदराबाद, अगस्त 18 -- तेलंगाना के हैदराबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है। रविवार-सोमवार रात श्री कृष्णाष्टमी समारोह के दौरान एक दुखद हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, उप्पल थाना इलाके के रामंतपुर गोखले नगर में एक रथ के बिजली के तारों से टकराने के कारण करंट लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।करंट लगने से 5 की मौत हादसा उस समय हुआ जब यादव संगम समारोह हॉल में आयोजित जुलूस में भगवान कृष्ण की मूर्ति वाले रथ को 9 लोग खींच रहे थे। इस दौरान रथ ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों के संपर्क में आ गया, जिससे जोरदार करंट का झटका लगा। घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कृष्ण यादव (24), श्रीकांत रेड्डी (35), सुरेश यादव (34), रुद्र विकास ...