चतरा, नवम्बर 4 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मंझगांवां पंचायत स्थित गंड़के गांव के खेमानी यादव के पुत्र विक्रम यादव(18) की हैदराबाद में सोमवार की देर शाम में मौत हो गया। विक्रम घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। विक्रम की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया। बताया गया कि विक्रम लगभग 20 दिन पहले हैदराबाद गया था। वहां पोकलेन मशीन चलता था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक जमीन पर बैठा था। पोकलेन मशीन कोई और ड्राइवर चला रहा था। इसी बीच ड्राइवर पीछे नहीं देख पाया। जिससे पोकलेन मशीन युवक को रौंद कर चढ़ गया। जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं ग्रामीणों की आशंका है कि जानबूझकर यह घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन व मझगवां पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र कुमार यादव शव को लेने हैदराबाद रवाना हो गए हैं। म...