गढ़वा, नवम्बर 19 -- कांडी। थाना अंतर्गत बलियारी पंचायत के भीलमा गांव के पखनाहा टोला का युवक संतोष सिंह की काम करने के दौरान हुए हादसे में हैदराबाद में मौत हो गई। युवक की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। युवक का शव अभी तक नहीं पहुंचा है। परिजनों ने बताया कि संतोष वहां एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। मौके की सूचना पर वृद्ध पिता नंदकिशोर सिंह, बुढ़ी मां सबितर देवी, पत्नी सिंकू देवी, 12 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार व 14 वर्षीया पुत्री मोही कुमारी के चीत्कार से पूरे गांव के लोगों की आंखें नम हो रही हैं। परिवार के लोग युवक का शव आने के इंतजार में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...