भभुआ, मई 27 -- मां को फोन कर 27 को गांव आने की कही थी बात, बेटे की जगह आया शव पिता का पहले हो गया था निधन, अब एकलौते बेटे की मौत, मां पर टूटा दु:ख का पहाड़ (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। हैदराबाद में डेकोरेशन का काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से कैमूर के एक युवक की मौत हो गई। मृतक 22 वर्षीय मंटू पांडेय चैनपुर थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव का निवासी था। वह अपने घर का एकलौता चिराग था। उसके पिता संजू पांडेय का निधन पहले ही हो गया था। परिवार की परवरिश के लिए वह हैदराबाद में डेकोरेशन का काम कर रहा था। उसने अपनी मां को फोन कर 27 मई को गांव आने की बात कही थी। लेकिन, 27 को बेटे का शव घर लाया गया। बेटे के गांव आने से मां काफी खुश थी। इस खुशी में उसकी पत्नी व बच्चे भी शामिल थे। शव को देखने के बाद भी उसकी मां को विश्वास नहीं हो रहा था कि उसके ब...