रांची, मई 19 -- रांची, वरीय संवाददाता झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन और रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलजार हाउस में अग्निकांड में 17 लोगों की मौत पर शोक जताया है। प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि जिस मकान में आग लगी थी, उसमें अग्रवाल, मोदी समेत अन्य समाज के परिवार के लोग रहते थे। संगठन की ओर से सभी दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने अग्निकांड में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...