गिरडीह, जुलाई 30 -- जमुआ, प्रतिनिधि। हैदराबाद में रह रहे झारखंड प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। झारखंड एकता समाज के 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने प्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। मंगलवार को हैदराबाद के एरागड्डा स्थित विक्टोरिया गार्डन में आयोजित भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि, प्रवासियों की समस्याएं मेरी अपनी समस्याएं हैं। कई वर्षों से आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस की आवश्यकता की बात प्रवासी भाई बहन उठाते रहे हैं। मैं अपनी विधायक निधि से एंबुलेंस प्रदान करूंगी, ताकि किसी भी संकट की घड़ी में किसी को असहाय न होना पड़े। उनकी इस घोषणा पर उपस्थित सैकड़ों प्रवासियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। समारोह की शुरुआत क...