धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। अनमोल राज के शानदार प्रदर्शन से हैदराबाद के विरुद्ध झारखंड कूच बिहार ट्रॉफी एलीट के मैच में जीत के करीब पहुंच गया है। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में सोमवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई झारखंड टीम ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 185 रन बना लिए। जीत के लिए उसे अब मात्र 17 रनों की जरूरत है और पांच विकेट अभी शेष हैं। सोमवार की सुबह झारखंड ने आठ विकेट पर 164 रनों से आगे अपनी पहली पारी शुरू की। 51 रनों की साझेदारी कर चुके गौरव (39) और प्रिंस मिश्रा (19) आठ और रन जोड़ सके। झारखंड की पहली पारी 176 रनों पर सिमट गई, जिससे हैदराबाद को पहली पारी में 15 रनों की बढ़त मिल गई। यशवीर ने 33 रनों पर चार, राहुल कार्तिकेय ने 45 रनों पर तीन और तन्मय कृष्णा ने 28 रनों पर दो व...