पूर्णिया, नवम्बर 15 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट से रोजाना दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद के लिए हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बैंगलोर और मुंबई के लिए कनैक्टिविटी की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एंक्लेव के निर्माण हेतु बिहार सरकार एवं एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एम*ओ*यू*) 05.06.2023 को हस्ताक्षरित होने के बावजूद सिविल एंक्लेव का एनएच 31 से फोरलेन सड़क की कनैक्टिविटी आज तक विलंबित है, इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की आवश्यकता है। एयरफोर्स स्टेशन पूर्णिया में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की उपलब्धता नहीं है और इसके बगैर सर्दी के मौसम में एयरपोर्ट का सुचारू...