लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों की गतिविधियां तेजी से बढ़ती जा रही हैं। आए दिन ग्रामीण इलाकों में बदमाशों की आवाजाही देखी जा रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। थाना क्षेत्र के ग्राम रोशननगर में पिछले कई दिनों से बदमाश सक्रिय हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय संदिग्ध दिखाई देते ही लोग शोर मचाने लगते हैं।तो संदिग्ध व्यक्ति भाग खड़े होते हैं। इस कारण लोग पूरी रात जागकर पहरा देने को मजबूर हैं। इसी तरह बदमाश पहले भी थाना क्षेत्र के रैनखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय और गणेशपुर में अनीश खां के घर को निशाना बना कर लाखों पर हांथ साफ कर चुके हैं। लगातार घटनाओं के चलते लोगों में पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो कभ...