बदायूं, जुलाई 24 -- सहसवान विकासखंड के गांव हैदराबाद के मार्ग का पक्का करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा मालवीय आवास पर आमरण अनशन किया जा रहा है। भाकियू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा कि अगर हैदराबाद गांव का मार्ग पक्का नहीं किया गया तो वह एक अगस्त को आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी है। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। अनशन स्थल पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने बिल्सी एसडीएम व बीडीओ को बुलाकर समस्या का हल निकालने को कहा। भाकियू उपाध्यक्ष सौदान सिंह व मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना ने समाधान के लिए सुझाव दिए। अधिकारियों ने समस्या के समाधान के लिए राजस्व टीम गठित की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...