गिरडीह, अगस्त 2 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड अंतर्गत करगाली खुर्द पंचायत क्षेत्र के बैजूडीह निवासी स्व. बाबूलाल दास के 25 वर्षीय पुत्र विकास दास रोजी रोटी के लिए हैदराबाद जाने के बाद से लापता है जिससे परिजनों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने झारखण्ड तथा तेलांगना सरकार से खोजबीन कर सकुशल वापसी की गुहार लगाई है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उक्त युवक का चचेरा भतीजा रोहित कुमार तथा पत्नी अंजली कुमारी ने बताया कि वह अपने परिवार का इकलौता पुत्र है और विकास दो वर्षों से हैदराबाद बाद में रहकर घर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। पिछले वर्ष 2024 के अंतिम माह में अपनी शादी के लिए घर आया था और बीते अप्रैल में धनवार क्षेत्र के सोनबाद की अंजली कुमारी से विवाह करने के उपरांत 21 जुलाई को पुनः काम करने के लिए जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज के कुछ...