लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम कोरैया, परसेहरा, तकिया और कचियानी से चार भैंस चोरी हो गई जिससे इलाके के पशु पालक दहशत में हैं। चोर पशुबाड़ों को निशाना बनाकर पशुओं को आसानी से खोल ले जा रहे हैं। पहली घटना कोरैया गांव की है, जहां मुनीश कुमार वर्मा के घर के बाहर बने पशुबाड़े से बुधवार रात उनकी दुधारू भैंस और उसका पड्डा चोरी हो गया। मुनीश कुमार ने बताया कि शाम को भैंस और पड्डे को बांधकर चारा डालने के बाद वे सोने चले गए थे। रात करीब दो बजे जागने पर पशुबाड़े में दोनों गायब मिले। परिजनों के साथ काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। चोरी गई भैंस की कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है। दूसरी घटना परसेहरा गांव में हुई, जहां सुशील कुमार के घर के बाहर बने पशुबाड़े से भी बुधवार रात उनकी भैंस चोरी हो गई। सुबह उठने पर...