धनबाद, नवम्बर 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड और हैदराबाद के बीच रविवार से शुरू हुए कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 एलीट मैच के पहले दिन का खेल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। हैदराबाद की टीम की पहली पारी जब झारखंड ने 191 रनों पर समेट दी तो ऐसा लगा कि झारखंड इस मैच में अपनी बढ़त बना पाने में कामयाब रहेगा, लेकिन जब झारखंड की पारी में 20 रन पर तीन विकेट निकल गए तो वह बाकी बचे पूरे दिन संघर्ष करता नजर आया। पहले दिन स्टंप तक झारखंड ने पहली पारी में आठ विकेट पर 164 रन बना लिए हैं और अभी भी वह 27 रनों से पिछड़ा हुआ है। गौरव 32 और इशान ओम 15 रन बनाकर अभी मैदान में डटे हुए हैं। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में रविवार की सुबह टॉस झारखंड ने जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हैदराबाद ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन फिर उसके बल्लेबाज नियमित अंतर...