आजमगढ़, अगस्त 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। लेदौरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से जिले में अधिक अन्न उत्पादन के लिए हैदराबाद के हाईब्रिड मक्का बीज की खेती शुरू की गई है। अभी अनुंसधान के लिए तीन किसानों के खेत में संकर मक्का की पांच प्रजातियों को लगाया गया है। गुरुवार को सीमिट हैदराबाद एशिया मक्का कार्यक्रम के वरिष्ठ शोध वैज्ञानिक डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मक्का के प्रदर्शन का सत्यापन किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. एलसी वर्मा ने बताया कि समिट एशिया मक्का कार्यक्रम हैदराबाद के साथ मिलकर कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा संकर मक्का का उत्पादन बढ़ाने के लिए फसलों को जोखिम भरा अनुसंधान कृषि पारिस्थितिकी में जलवायु अनुकूल पर कार्य कर रहा है। केंद्र पर संकर मक्का का कृषक प्रक्षेत्र परीक्षण के लिए सीमिट एशिया मक्का कार्यक्...