प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 17 -- ढकवा, (प्रतापगढ़) हिन्दुस्तान संवाद। काशी विश्वनाथ से अयोध्या जा रहे हैदराबाद के श्रद्धालुओं का ट्रैवलर वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर आसपुर देवसरा के ढकवा बाजार में सामने मवेशी आने से असंतुलित होकर पलट गया। इससे ट्रैवलर चालक सहित उसमें सवार सभी 15 लोग घायल हो गए। एक घायल की मौत हो गई। जबकि अन्य का स्थानीय सीएचसी के साथ ही जौनपुर में इलाज कराया गया। शाम को पोस्टमार्टम के बाद लोग दूसरे वाहन से शव लेकर चले गए। हैदराबाद रंगारेड्डी जिले के महिलादेव पल्ली मंगलौर के 15 श्रद्धालु एक ट्रैवलर से नागपुर रामटेक मंदिर में दर्शन के बाद गंगा स्नान के लिए महाकुम्भ आए थे। वहां से काशी विश्वनाथ चले गए। रविवार रात अयोध्या जा रहे थे। रात करीब दो बजे वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर ट्रैवलर अचानक असंतुलित होकर पलट गया। इसमें सवार 56 वर्षीय बाबू बिर...