बगहा, जून 28 -- बेतिया, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। विशष्टि दत्तक ग्रहण संस्थान, बेतिया की बालिका शिखा कुमारी (उम्र-5 माह) को दत्तक ग्रहण में हैदराबाद के दंपति प्रशांत गल्डिा और राधिका गल्डिा ने गोद लिया । अपर समाहर्ता के दत्तक ग्रहण आदेश देने के बाद विशष्टि दत्तक ग्रहण संस्थान, बेतिया ने उक्त बच्ची को कानूनी रूप से हैदराबाद के गल्डिा दंपति को गोद दिया। बच्ची को पाकर दत्तक माता - पिता ने कहा कि उनके घर आई एक नन्ही सी परी जिससे उनका आंगन खुशियों से भर गया। उक्त दंपति ने नम आंखों से कहा उनके पास धन संपत्ति हर चीज थी लेकिन गोद सुनी थी जो आज भर गई। इस अवसर पर सहायक निदेशक ब्रजभूषण कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी अजय पासवान, समन्वयक ब्रजेश कुमार पटेल, बाल गृह अधीक्षक राम चंद्र सहित अन्य सभी कर्मी उपस्थित थे। दत्तक ग्रहण की हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रि...