भभुआ, जून 8 -- वेयर हाउस में 2511 बैलेट, 1923 कंट्रोल यूनिट, 2066 वीवीपैट की जांच की जांच के दौरान राजनीतिक के प्रतिनिधि व अफसर थे, 23 जून तक चलेगी जांच (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुनील कुमार की देखरेख में रविवार से शहर के वेयर हाउस में हैदराबाद से आए 9 इंजीनियरों के दल ने बैलेट, कंट्रोल यूनि व वीवीपैट की तकनीकी जांच शुरू की। यह जांच 23 जून तक सुबह 09:00 बजे से सायं 07:00 बजे तक 23 जून तक चलेगी। एफएलसी प्रक्रिया में इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अभियंताओं द्वारा 1923 कंट्रोल यूनिट, 2511 बैलेट यूनिट एवं 2066 वीवीपैट मशीनों की तकनीकी दक्षता की विस्तृत जांच की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, अभियंताओं द्वारा स्वीच, डोर (फ्लैप), स्क्रीन आदि की कार्यशीलता एवं भौतिक स्थिति का परीक्षण...