नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- आपने कई हेल्थ कॉन्शस लोगों और एक्टर्स से मुंह से सुना होगा कि वे मैदा, चीनी, सफेद चावल जैसी चीजें नहीं खाते। अब हैदराबाद की डर्मैटोलॉजिस्ट डॉक्टर पूजा रेड्डी ने बताया है कि ये नहीं बल्कि दुनिया का सबसे खतरनाक कार्बोहाइड्रेट कुछ और है। यह कुछ ऐसी चीजों में पाया जाता है जिसे लोग हेल्दी समझकर खा लेते हैं। डॉक्टर रेड्डी ने आगाह किया कि पैकेज्ड चीजे लेते वक्त इनके लेवल पर क्या चेक करें।डॉक्टर ने बताया खतरानाक कार्ब डॉक्टर पूजा रेड्डी ने अपने वीडियो में बताया है, नंबर वन, दुनिया का सबसे खतरनाक कार्बोहाइड्रेट चीनी, मैदा या सफेद चावल नहीं। यह एक ऐसी चीज है जो शुगर से भी ज्यादा खतरनाक है। यह शरीर में बहुत इनफ्लेमेशन पैदा करता है, इससे तोंद निकलती है, फैटी लिवर की समस्या होती है जिससे कि 10 करोड़ भारतीय पीड़ित है। यह कार्बोह...