पटना, मई 19 -- तेलंगाना पुलिस ने रविवार को हैदराबाद की एक कंपनी में चार हजार करोड़ के निवेश से जुड़े जालसाजी के मामले में आरा निवासी महिला और उसके जेठ को दानापुर से गिरफ्तार किया। दोनों पर 100 करोड़ की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है। दानापुर पुलिस की मदद से आरोपित सुषमा राज पति संदीप कुमार और रवीन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय कामता सिंह को दानापुर के त्रिभुवन मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट से दबोचा गया। उनके पास से पुलिस ने 8.30 लाख रुपये, छह पासपोर्ट, दस मोबाइल फोन, 21 क्रेडिट कार्ड, 3 पासबुक, 16 आईडी कार्ड, आठ घड़ी सहित सोने और हीरे के 10 जेवरात बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि फरवरी में निवेश के नाम पर हैदराबाद (तेलंगाना) की एक कंपनी में निवेश के नाम पर चार हजार करोड़ जालसाजी का मामला सामने आया था। इस संबंध में सीआईडी पीए...