बिजनौर, नवम्बर 19 -- यूनिवर्सल एकेडमी के कक्षा 1 से 2 तक के बच्चों ने हैदरपुर वेटलैंड का शैक्षणिक भ्रमण किया। प्रधानाचार्य डॉ. अनुज त्यागी एवं उप प्रधानाचार्या खुशबू कर्णवाल ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रवासी पक्षियों को देख बच्चे उत्साह से भर गए। हैदरपुर वेटलैंड एक ऐसा स्थान है जहां सर्दियों के दौरान हजारों प्रवासी पक्षियों के झुंड, नदी का शांत जल और हरियाली युक्त सुंदर दृश्य को देखा जा सकता है। बच्चों ने वहां अनेक प्रवासी पक्षियों स्वान ,साइबेरियन क्रेन,कॉमन पोछार्ड, मंगोलिया,यूरेशियन वाई वाईगीयन , भारतीय स्पॉट बिल्ड डक , टफ्ट डक, वन्य जीव प्रजातियां और अनेक तरह के पौधों को देखा। अनेक तरह के फन गेम्स और साइकिलिंग का आनंद लिया । बच्चों ने सारे क्षेत्र के भ्रमण का आनंद वहां के स्थानीय गाइड आर्यन युदेश, सोनवीर के सानिध्य...