पलामू, मई 31 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू रेल मंडल के बीडी रेलखंड पर रेलयात्री असुविधाओं को लेकर कई संगठनों ने प्रमुख कलावती देवी के नेतृत्व में उपप्रमुख पप्पू कुमार पासवान व उप मुखिया सुधीर कुमार सिंह ने स्थानीय विशेष कार्यक्रम के दौरान पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने हैदरनगर रेलवे स्टेशन से जुड़े स्थानीय बस स्टैंड के समीप रेल फाटक संख्या 50 सी पर चार वर्ष बीतने के बाद आरओबी का निर्माण नहीं होने से सड़क मार्ग घंटों अवरुद्ध रहने व लंबी जाम से छुटकारा दिलाने का आग्रह किया है। वहीं जपला रेलवे स्टेशन से जुड़़े आरओबी जपला में हैदरनगर पथ, जपला स्टेशन पथ, हुसैनाबाद ब्लॉक, दंगवार, तेतरिया, बारुण, डेहरी ऑन सोन पथ पर आवागमन के लिये आरओबी से एप्रोच पथ बनाये जाने की जरुरत को बताया है। साथ ही है...