पलामू, मई 11 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। मुख्य बाजार क्षेत्र हैदरनगर सहित मुख्य पथ व नदी - नालों की भी व्यापक पैमाने पर की गई अतिक्रमण की आवाज वर्ष 2018 से ही गूंज रही है। इस संबध में लगातार विभिन्न सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर कई सरकारी संस्थानों में दर्जनों बाद पत्राचार भी किया है। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को अब तक चार बार नोटिस भी तामिला कराया है। बावजूद स्थिति इतनी जटिल हो गई कि बाजार क्षेत्र में दोपहिया लेकर या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दो माह पूर्व अंतिम नोटिस के बावजूद सरकारी भूमि, रास्ते व सड़क के प्रति अतिक्रमणकारियों में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं होने पर शनिवार को बाजार क्षेत्र के व्यस्ततम जवाहर पथ में प्रशासनिक बुलडोजर चलाना शुरु हो गया है। इस अभियान की स्वयं मॉनेटरिंग कर रहे अंचल अधिकारी संतोष क...