पलामू, जून 25 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देश के तहत सोमवार से जारी आयुष चिकित्सा शिवर का समापन मंलवार को दूसरे पहर किया गया। इसमें शामिल डॉ. जियाउल हक, डॉ. गजला नौसी, डॉ. मृत्यंजय कुमार, सीएचओ मुन्ना महतो, पंकज मेहता ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में आयुष पद्धति से लोगों में इलाज को बढावा देने को लेकर प्रखंड स्तर पर सोमवार से दो दिवसीय चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें पहले दिन कुल 190 जबकि दूसरे दिन 108 रोगी को पंजीकृत किया गया है। इस शिविर में जरुरतमंदों को उच्च रक्तचाप, ब्लड आदि की जांच के बाद जरुरतमंदों को आवश्यक दवाईयां भी नि:शुल्क उपलब्ध कराइ्रगई है। उनहोंने कहा कि इस पद्धति से इलाज और दवा का सेवन से कोई भी शरीर के अंग को दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावे बडी संख्या में लोगों के चिकि...