पलामू, अक्टूबर 10 -- मेदिनीनगर। पलामू के डीसी समीरा एस. के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह असैनिक शल्य चिकित्सक ने निजी अस्पतालों पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी दल का गठन किया है। हैदरनगर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिष कुमार, अंचल अधिकारी सह दंडाधिकारी संतोष कुमार, थाना प्रभारी अफजल अंसारी आदि को शामिल किया गया है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिष कुमार के अनुसार गुरुवार को हाई स्कूल हैदरनगर के समीप बोर्ड लगाकर संचालित निजी अस्पताल में छानबीन की गयी। इस दौरान अस्पताल संचालन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज मांगा गया परंतु वह प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद अस्पताल में इलाजरत एक महिला को एमआएमसीएच भेजते हुए संस्थान को सील कर दिया गया। खुशबू हॉस्पिटल और आस्था हॉस्पिटल को भी सील किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...