पलामू, जून 19 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार हैदरनगर में बुधवार को प्रमुख कलावती देवी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज टू के तहत प्रखंड स्तर पर संस्थागत व्यवस्था अन्तर्गत प्रखंड जल स्वच्छता समिति की बैठक की गई। जिसमें ओडीएफ प्लस गांव को मॉडल श्रेणी में घोषित व सत्यापित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्व प्रताप मालवा ने इसके निर्मित संरचनाओं, अपशिष्ट प्रबंधन व उपयोग के प्रति गांवों में सक्रियता व जागरुकता कार्य में सतत मेहनत करने वाले प्रतिभागियों व जल सहियाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा के बाद उनकी सराहना की। उन्होंने कचरे के प्रबंधन में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के योजनाओं को प्रमुखता से लेने का निर्देश पंचायत सेवकों को दिया। प्रखंड प्रमुख कलावती देवी ने उपस्थित प्रतिभागी को प्रखंड के गांवों को मॉडल के रुप में विकस...